Bharat GPT Kya Hai: आज के समय में टेक्नोलॉजी ने बहुत ज्यादा विकास कर लिया हैं और यही कारण हैं कि हमे दुनिया में आज कई सारे AI यानी Artificial Intelligence टूल देखने के लिए मिल रहे हैं। इंटरनेट पर आ रहे AI Tools की मदद से हम अपने कई सारे काम सिर्फ एक ही Click में करवा सकते हैं।
जैसे आपने इंटरनेट पर Chat GPT AI टूल के बारे में सुना होगा, पर ChatGPT एक ऐसा Artificial Intelligence हैं, कि जिससे आप कोई भी सवाल पूछ सकते हैं और ये AI आपके हर सवाल का जवाब सिर्फ कुछ चंद सैकंडो में आपको दे देता हैं। इसके आलावा ChatGPT पर कई ओर तरह-तरह की चीजे भी कर सकते हैं।
पर हमे लगता है की ChatGPT कहि ना कहि पीछे है, इसलिए अब भारत के सबसे आमिर व्यक्ति मुकेश अम्बानी – अन्य भाषाओ में काम करना आदि। इसलिए इसी चीज के कारण अब भारत के सबसे आमिर व्यक्ति मुकेश अम्बानी इस AI के दुनिया में कदम रखने वाले हैं ताकि AI दुनिया में बेहतरीन चीजे लेकर आयी जा सके। इसी कारण मुकेश अम्बानी की कंपनी Jio बहुत जल्द भारत का AI टूल BharatGPT लेकर आने वाली हैं।
BharatGPT Kya Hai?
Bharat GPT एक मल्टी लैंग्वेज AI टूल हैं, उसमे आप सब किसी भी भाषा में अपना कोई भी सवाल पूछ सकते हैं और इसके आलावा आप Bhara tGPT से कोडिंग, कंटेंट राइटिंग, मैथ के सवाल आदि चीजों के भी काम करवा सकते हैं। BharatGPT को बनाने का काम इस समय चल रहा हैं और इसे बनाने के लिए Reliance Jio काम कर रही हैं।
अभी हाल ही में Reliance Jioकी कंपनी के मालिक आकाश अम्बानी ने सालभर होने वाले TechFest में Bharat GPT की जानकारी सभी के साथ शेयर की हैं। TechFest में आकाश अम्बानी BharatGPT की घोषणा करते हुए कहा हैं कि “हम लोग लैग्वेज मॉडल्स और जेनरेटिव AI की मदद से नई शुरुआत करने जा रहे हैं।”
IIT Bombay के साथ मिलकर बना रहे हैं BharatGPT
Reliance Jio के मालिक आकाश अम्बानी बताया हैं, कि इनकी कंपनी Bharat GPT को बनाने के लिए 2014 से काम कर रही हैं और इसमें इनके साथ पार्टनरशिप में IIT Bombay भी काम कर रहा हैं ताकि रिलायंस भारत वासियो के लिए देश का AI टूल मिल सके।
इसके आलावा आकाश अम्बानी उनोने बताया है, कि इस टूल का उपयोग भारत में हर कंपनी में अपने बिज़नेस के लिए इस्तमाल कर सकेगी और रिलायंस Jio भी आने वाले समय इस में जो भी प्रोडक्ट्स लाने वाली हैं, उसमे भी आप इस AI का इस्तमाल करने का ऑप्शन दिया जायेगा।
इस दिन होगा BharatGPT लांच: BharatGPT Launch Date
अब अगर आप Bharat GPT Launch Date की बात करें है, तो अभी तक कोई पक्की डेट इसे लांच करने की सामने नहीं आयी हैं, और ना ही आकाश अम्बानी ने अभी तक इसके लांच डेट के बारे में कोई जानकारी दी हैं।
पर मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Bharat GPT को आप अगले साल के अंत तक इंटरनेट पर दिखा सकते हैं, तो यानी रिलायंस Jio इस अगले साल तक लांच कर सकती हैं। साथ ही में आपको बता दें कि Bharat GPT अपने लांच के बाद Chat GPT की छुट्टी कर सकती हैं, क्योकि आपको Bharat GPT में कई तरह के नए फीचर्स देखने को मिलेंगे।
यह भी पढ़े:
- IDBI Bank Bharti 2024 आयडीबीआय बँक मध्ये ५०० जागांची भरती
- BPSC TRE 3.0 Bihar Shikshak Bharti – Online Application, Exam Date & Document
हम आशा करते हैं, कि इस आर्टिकल को आपको Bharat GPT Kya Hai की जानकारी मिल होगी, इससे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी लग सके की Bharat GPT Kya Hai की जानकारी मिल सके। ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट के साथ हमेशा जुड़े रहे।